Mahamana Madan Mohan Malaviya

Mahamana Madan Mohan Malaviya

 

सेवा समिति

 

मालवीय जी की प्रेरणा से १९१२ में अर्धकुम्भ के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने "दीनरक्षक" समिति का गठन किया I मालवीय जी के बड़े पुत्र पण्डित रमाकान्त मालवीय उसके प्रमुख थे I इस संस्था का उददेश्य कुम्भ मेलें  में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना था I यही संस्था सन १९१५ में "प्रयाग सेवा समिति" बन गई I मालवीय जी इसके अध्यक्ष तथा पंडित हृदयनाथ कुंजरू इसके मंत्री बने I इस समिति ने सन १९१८ ई० में कुम्भ के अवसर पर उल्लेखनीय कार्य किया I प्रयाग सेवा समिति को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए उसका नामकरण अखिल भारतीय सेवा समिति कर दिया गया I

Mahamana Madan Mohan Malaviya